
कार से उतरे युवकों ने प्रणाम कर वृद्ध का काट लिया जेब, 43 हजार रूपए लेकर हुए चम्पत
श्यामदेउरवा थानाक्षेत्र के परतावल-कप्तानगंज मार्ग पर इमिलिया गांव के सामने हुई घटना
परतावल से पैसा निकाल घर जा रहा था वृद्ध, जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- श्यामदेउरवा थानाक्षेत्र में सोमवार को एक ऐसी घटना हुई जिसके बाद लोग अवाक हैं और हैरत में भी हैं। परतावल पीएनबी बैंक से 43 हजार रूपया निकाल साइकिल से घर जा रहे एक वृद्ध को ठगों ने अनोखे अंदाज में कंगाल बना दिया। कार उसे उतरे ठगों ने वृद्ध को झुक कर प्रणाम किया। कहा कि आपके गांव में जमीन खरीदना है। उसे चलकर देख लिजिए। वृद्ध ठगों की बात में आकर कुछ दूर साइकिल से जाने के बाद कार में बैठ गया। उसी दौरान नाटकीय घटनाक्रम में कार के अंदर ही जेब काट उसमें रखा 43 हजार रूपया निकाल लिया गया। कुछ दूर लाकर वृद्ध को कार से नीचे उतार दिया। कार से उतरने के बाद वृद्ध अपना कटा जेब देख बदहवास हो गया। मामला की जानकारी मिलने पर परतावल पुलिस छानबीन शुरू कर दी है। श्यामदेउरवा थानाक्षेत्र के धरमौली गांव निवासी साठ वर्षीय श्रीकांत पुत्र घुरहू सोमवार को परतावल पीएनबी से 43 हजार रूपया निकाले। इसके बाद वह साइकिल से ही परतावल में एक चाय की दुकान पर पहुंचे। वहीं दो ठग कार से आए। वृद्ध श्रीकांत के पास जाकर उनको प्रमाण किया। कहा कि आपके गांव में खेत खरीदना है। आप चल कर बता देते कि कोई लफड़ा वाला खेत तो नहीं है। श्रीकांत ने साइकिल होने का हवाला दिया। इस पर ठगों ने कहा कि आप साइकिल से चलिए। कहीं रास्ते में साइकिल रख दीजिएगा। फिर कार में बैठ खेत देख लिजिएगा। इसके बाद श्रीकांत साइकिल से इमिलिया पहुंचे। वहां साइकिल खड़ा कर कार में बैठ गये। दोनों ठग डुमरी तक श्रीकांत को लेकर गए। सड़क के किनारे एक खेत को दिखाया कहा कि यही खरीदना है। इतना कहने के बाद अपने कार को वापस मोड़ लिया। उसी दौरान एक ठग उल्टी करने लगा। दूसरे ठग के कहने पर श्रीकांत उल्टी करने वाले ठग का पीठ सहलाने लगे। उसी दौरान दूसरे ठग ने श्रीकांत का जेब काट उसमें रखा 43 हजार रूपया निकाल लिया फिर इमिलिया गांव के पास श्रीकांत को नीचे उतार परतावल की ओर कार लेकर रवाना हो गए। कार से उतरने के बाद जेब हल्का देख श्रीकांत का हाथ जब पाकेट पर पहुंचा तो जेब कटा देख सन्न हो गए।उन्होंने शोर मचाया लेकिन ठग रफूचक्कर हो गए। इस मामले में परतावल चौकी के प्रभारी एसआई अनघ कुमार ने बताया कि तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : Maharajganj :स्कूल में डांस टीचर पर बैड टच का आरोप, गुस्साए अभिभावकों ने की जमकर पिटाई,मुकदमा दर्ज भेजा गया जेल